Monday, 6 July 2015

Old Women:A letter written by an old man for his beloved

बुढिया रे

बुढ़िया, तेरे साथ तो मैंने,

जीने की हर शह बाँटी है!


दाना पानी, कपड़ा लत्ता, नींदें और जगराते सारे,

औलादों के जनने से बसने तक, और बिछड़ने तक!

उम्र का हर हिस्सा बाँटा है 

तेरे साथ जुदाई बाँटी, रूठ, सुलह, तन्हाई भी,

सारी कारस्तानियाँ बाँटी, झूठ भी और सच भी,

मेरे दर्द सहे हैं तूने,

तेरी सारी पीड़ें मेरे पोरों में से गुज़री हैं,


साथ जिये हैं 

साथ मरें ये कैसे मुमकिन हो सकता है ?

दोनों में से एक को इक दिन,

दूजे को शम्शान पे छोड़ के,

तन्हा वापिस लौटना होगा ।

बुढिया रे!

Sunday, 5 July 2015

A poem on sacrifice of two lovers



मां बाप की इज्जत को बचाया होगा उसने बेटी होने का फर्ज निभाया होगा




प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाती है तब प्रेमी कहता है...


आज दुल्हन के लाल जोङे में उसकी सहेलियों ने सजाया होगा

मेरी जान के गोरे हाथों पर सखियों ने मेहंदी को लगाया होगा

बहुत गहरा चढेगा मेहंदी का रंगा उस मेहंदी में उसने मेरा नाम छुपाया होगा 


रह रहकर रो पङेगी जब भी उसे मेरा ख्याल आया होगा

खुद को देखेगी जब आइने में तो अक्श उसको मेरा भी नजर आया होगा

लग रही होगी एक सुंदर सी बाला चांद भी उसे देखकर शर्माया होगा


आज मेरी जान ने अपने मां बाप की इज्जत को बचाया होगा उसने बेटी होने का फर्ज निभाया होगा

मजबूर होगी वो बहुत ज्यादा सोचता हुं कैसै खुद को समझाया होगा

अपने हाथों से उसने हमारे प्रेम खतों को जलाया होगा

खुद को मजबूर बनाकर उसने दिल से मेरी यादों को मिटाया होगा

भूखी होगी वो मैं जानता हुं पगली ने कुछ ना मेरे बगैर खाया होगा

कैसे संभाला होगा खुद को जब फैरों के लिए उसे बुलाया होगा


कांपता होगा जिस्म उसका जब पंडित ने हाथ उसका किसी और के हाथ में पकङाया होगा

रो रोकर बुरा हाल हो जाएगा उसका जब वक्त विदाई का आया होगा

रो पङेगी आत्मा भी दिल भी चीखा चिल्लाया होगा 

आज उसने अपने मां बाप की इज्जत के लिए उसने अपनी खुशियों का गला दबाया होगा
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...